कानपुर:जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के युवक की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में जुटे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया और बजरंगदल कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान सपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
युवक की पिटाई पर शुरू हुई राजनीति वहीं अब यह मामला राजनीतिक रंग भी ले रहा है. शुक्रवार को सपा नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान पीड़ित रिक्शा चालक के घर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने युवक का हाल जाना और जो बच्ची पिटाई के वक्त अपने पिता के साथ थी, उसके सर पर हाथ रखा और आर्थिक मदद भी की. उसके बाद वह डीसीपी साउथ से मिलने ऑफिस पहुंचे. एडीसीपी (ADCP) डॉ. अनिल कुमार के सामने अपनी बात रखने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान डॉक्टर इमरान का कहना है कि कार्रवाई सही दिशा में चल रही है, मगर जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज करना चाहिए था, उन धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया गया. उनका कहना था कि पीड़ित युवक की पिटाई के वक्त जो पुलिसकर्मी उस समय घटनास्थल पर मौजूद थे, उन पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है, उनकी मांग है कि उन सिपाहियों को तत्काल निलंबित किया जाय.
इसे भी पढ़ें-'जय श्री राम' के नारे लगवाते हुए रिक्शा चालक को पीटा, मुकदमा दर्ज
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में कुछ लोग दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति से सरेआम मारपीट कर रहे हैं. वीडियो में पिट रहे व्यक्ति के साथ उसकी लगभग 8-9 वर्ष की बच्ची भी दिखाई दे रही थी, जो हमलावरों से अपने पिता को बचाने की बार-बार गुहार लगा रही थी. मारपीट कर रहे लोगों पर मासूम की गुहार का कोई फर्क नहीं पड़ रहा था.
जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं, दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. इस मामले में धर्म परिवर्तन से जुड़ी बातें भी सामने आई थीं. वायरल वीडियो में कुछ लोग पीड़ित को जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगाने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
सपा नेता नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के साथ कई सपाई कार्यकर्ता अफसार अहमद से मिलने पहुंचे थे. वहीं शाम होते-होते देश के पूर्व कानून मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद भी प्रियंका गांधी की भावनाओं को व्यक्त करने पहुंचे. सपाइयों ने अफसार अहमद को सांत्वना व्यक्त की साथ ही आर्थिक मदद की भी सहायता की. वहीं पीड़ित परिवार से बातचीत की और उस बेटी से भी बातचीत की, जो अपने पिता के बचाव के लिए गुहार लगा रही थी. वहीं उसके बाद सपाइयों का पूरा दल कानपुर दक्षिण के एडीसीपी अनिल कुमार से मिलने पहुंचा जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ साथ लापरवाह पुलिस वालों पर भी कार्रवाई करने की बात कही. वहीं शाम होते-होते कांग्रेस ने भी सलमान खुर्शीद के रूप में शुरू की राजनीति पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गए देश के पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को अपना मोबाइल नंबर दिया और कोई दिक्कत होने पर फोन करने की भी बात कही. वहीं प्रियंका गांधी के संदेश को भी पीड़ित परिवार को बताया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी हर मदद को तैयार हैं.