कानपुर:कानपुर के युवक की हुई हत्या के मामले में राजनीति लगातार गरमाती जा रही है. यहां राजनैतिक पार्टियों के बीच जमकर घमासान देखने को मिल रहा है. एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में चुनावी जनसभा करने पहुंच रहे हैं तो वहीं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी कानपुर पहुंच रहे हैं. जबकि विधानसभा 2022 के चुनावों को लेकर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव कानपुर पहुंच चुके हैं. वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कानपुर पहुंच कर व्यापारी मनीष गुप्ता के परिजनों से मुलाकात कर चुके हैं.
दरअसल, विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कोई भी पार्टी किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. जिसकी वजह से रोजाना बड़ी-बड़ी पार्टियों के सीनियर नेता शहर पहुंचकर अपने-अपने गठजोड़ में लगे हैं कि किस प्रकार विधानसभा के चुनाव में जीत दर्ज की जा सके.
यही कारण है कि आज कानपुर में भी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लोगों को कई सौगातें देने के लिए कानपुर पहुंच रहे हैं. वहीं, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव भी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों और चुनावी रणनीति बनाने के लिए कानपुर में रहेंगे.
वहीं, उत्तर प्रदेश की राजनीति में तीसरा मोर्चा बनाने की गठजोड़ में लगे हुए शिवपाल का यह दौरा भी अहम बताया जा रहा है. वैसे भी कल उन्होंने AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात कर थर्ड फ्रंट की आहट दे दी है. हालांकि अभी इस बात का न तो किसी ने खुलासा किया है और न ही किसी की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान ही आया है.