अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस: पुलिसकर्मियों ने ली मानव अधिकार के पालन करने की शपथ - अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस आज
उत्तर प्रदेश के कानपुर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने मानव अधिकार के पालन करने की शपथ ली.
पुलिसकर्मियों ने ली मानव अधिकार के पालन करने की शपथ.
कानपुर: हर साल 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर एडीजी ने पुलिसकर्मियों को मानव अधिकार के पालन करने की शपथ दिलाई.
- भारत में 28 सितंबर,1993 से मानवाधिकार कानून अमल में आया और 12 अक्टूबर,1993 में सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया.
- इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने पुलिस कर्मियों को मानवाधिकार का पालन करने की शपथ दिलाई.
- उन्होंने कहा कि मानवाधिकार के संरक्षण के लिए पुलिसकर्मियों समेत हमने शपथ ली है.
- सभी ने प्रतिज्ञा की है कि भारतीय संविधान के अंतर्गत जो भी मानवाधिकार है उनके संरक्षण के प्रति कर्तव्यनिष्ठ व सत्यनिष्ठ रहेंगे.