उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: खाकी से रिश्ते का रौब जताकर किया बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कानपुर में सिपाही का बेटा और वहीं दूसरे सिपाही का भाई आपस में भिड़ गए. दोनों ने जमकर घंटाघर में बवाल करने के साथ ही थाने पर पथराव और फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज किया.

दो पक्षों ने जमकर किया बवाल.

By

Published : Aug 22, 2019, 9:13 PM IST

कानपुर:योगी सरकार चाहे जितने भी प्रयास कर ले, लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मामला कानपुर के हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र का है, जहां सिपाही का अपराधी बेटा बउआ यादव और एक सिपाही का भाई अपने 30 से 40 दोस्तों के साथ आये दिन घंटाघर पर बवाल, मारपीट और लूटपाट करते रहते थे.

जानकारी देते एसएसपी.

क्या है पूरा मामला
मामला गुरुवार को थाना हरबंस मोहाल अंतर्गत घंटाघर पर देखने को मिला, जहां मामूली विवाद में सिपाही का बेटा और सिपाही के भाई ने अपने साथियों के साथ जमकर बवाल काटा. इतना ही नहीं दोनों ने फायरिंग और थाने में पथराव भी किया.

ये भी पढ़ें: कानपुर: DM ऑफिस में फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाने का खुला पिटारा, साल भर में बने 73 लाइसेंस

वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया. कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई और दोनों बवालियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पहचान कर सभी की धरपकड़ में जुट गई है.

सोनू और बउआ यादव के बीच आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जब बउआ के पक्ष के लोग थाने आए तो यहां भी उनसे मारपीट की गई . दोनों के बीच समझौता हो गया है. शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-अनंत देव तिवारी, एसएसपी, कानपुर नगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details