कानपुर: शहर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कई तस्वीरें सामने आईं है. कहीं पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर लोगों को मुर्गा बनाती दिखी, तो कहीं डंडे चलाते. अब कल्याणपुर के आवास विकास से पुलिस की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जहां पुलिस ने एक गरीब के अंतिम संस्कार का इंतजाम किया. वहीं परिवार की मदद भी.
कानपुर में पिता के अंतिम संस्कार में अनाथ बच्चों का सहारा बनी खाकी - कोरोना की दहशत
यूपी के कानपुर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया. पुलिस ने एक गरीब रिक्शा चालक के अंतिम संस्कार में मदद किया और अंतिम यात्रा में शामिल हुई.
पिता की मौत के बाद अनाथ हो गए बच्चे
कल्याणपुर के अम्बेडकर पुरम स्थित सेक्टर 8 में रहने वाला शख्स रिक्शा चलाकर जीविका चलाता था. मृतक की पत्नी की चार साल पहले ही मौत हो चुकी थी. सोमवार को पिता की मौत के बाद उसके चारों बच्चे अनाथ हो गए. जानकारी होने पर मोहल्ले के लोग देखने तो आये, लेकिन कोरोना की दहशत के चलते उनकी मदद नहीं की.
चौकी इंचार्ज ने की पीड़ित परिवार की मदद
इस बीच किसी ने आवास विकास 3 चौकी इंचार्ज आनंद कुमार द्विवेदी को फोन कर रिक्शा चालक के मौत की सूचना दी. चौकी इंचार्ज पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराई और बच्चों को ढांढस बंधाया. साथ ही मृतक के बड़े बेटे को अपने पास से ढाई हजार रुपये भी दिए. पुलिस बल समेत अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए.
मुख्यमंत्री राहत कोष से दिलाएंगे मदद
कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने बताया कि रिक्शा चालक की मौत के बाद उसके बच्चे अनाथ हो गए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार की तीस हजार रुपये की मदद की जाएगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये दिलाने का प्रयास किया जाएगा.