उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में पुलिसकर्मियों में मारपीट, पीड़ित सिपाही ने सोशल मीडिया पर लगाई न्याय की गुहार - constable accused of assault in kanpur

कानपुर में एक सिपाही ने अन्य चार सिपाहियों पर मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच एडिशनल एसपी और सीओ घाटमपुर को सौंपी हैं.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Oct 28, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 9:53 PM IST

कानपुर:साढ़ थाने में एक सिपाही को साथी चार सिपाहियों ने जमकर पीटा. इस दौरान सिपाही की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई. वहीं, मारपीट में सिपाही गंभीर रूर से घायल हो गया है. वहीं, इस मामले में सिपाही ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई है. हालांकि एसपी आउटर ने घायल सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं, मामले की जांच एडिशनल एसपी और सीओ घाटमपुर को सौंपी गई है. वहीं, शुक्रवार शाम गंभीर रूप से घायल सिपाही की हालत बिगड़ने के दौरान उसे एंबुलेस द्वारा भीतरगांव सीएचसी भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के दौरान घायल सिपाही को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, इस मामले की जांच एएसपी व घाटमपुर सीओ कर रहे है.

जानकारी देता घायल सिपाही
जानकारी के अनुसार साढ़ थाने में तैनात एक सिपाही जयवीर ने थाने के ही चार पुलिसकर्मी महेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, जुबेर और राधा कृष्ण पाल पर आरोप लगाया है कि गुरूवार रात पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की थी. इस दौरान उसके अंदरूनी चोटें भी आ गईं. वहीं, सिपाही ने चारों पुलिसकर्मियों पर गाड़ी में तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया. इस सब के बाद पीड़ित सिपाही ने अपनी व्यथा फोटो के साथ सोशल मीडिया पर भी वायरल की.
गाड़ी में हुई तोड़फोड़


पीड़ित सिपाही ने बातचीत के दौरान बताया कि वह बीती रात भीतरगांव कस्बे में नाइट गश्त पर था. सिपाही का आरोप है कि भीतरगांव चौकी इंचार्ज अजय गंगवार उसे अक्सर प्रताड़ित करते हैं. इसके चलते डयूटी में होने के बावजूद भी गैरहाजिर होने की रिपोर्ट लिखवाने के लिए उन्होंने साढ़ थाने के वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज डाला था. मैसेज देखने के बाद साढ़ थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने उसे थाने बुलाया. सिपाही का आरोप है कि साढ़ थाने में तैनात हेड मोहर्रिर महेंद्र सिंह, हेड मोहर्रिर अवधेश सिंह, कांस्टेबल जुबेर ने थाने परिसर में सिपाही को जमकर पीटा. इस पर सिपाही ने भीतरगांव चौकी इंचार्ज अजय गंगवार समेत थाने में तैनात सिपाहियों पर साजिशन जान से मारने का आरोप लगाया है.


मामले में घाटमपुर सीओ तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों की बात सुनी जाएगी, जो दोषी होगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: जेल में पिता से मुलाकात करने आए युवक पर पुलिसकर्मी ने बरसाए लाठी-डंडे

Last Updated : Oct 28, 2022, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details