कानपुर: भले ही पुलिस विभाग के आला अफसर अधीनस्थों को यह सीख दें कि जनता से अपना व्यवहार अच्छा रखें। लेकिन, अधीनस्थ खाकी के रौब में इतना अधिक डूबे होते हैं कि वह अपनी मनमानी औक दबंगई से बाज नहीं आते. शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही वाक्या रविवार देर रात सामने आया. पनकी रोड चौकी में तैनात दारोगा सर्वेंद्र ने मसवानपुर स्थित एक स्वीट हाउस में जाकर पहले तो दुकानदार से मिठाई मांगी. उसके एवज में जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो आरोप है कि दारोगा ने अभद्रता शुरू कर दी.
इस पूरे मामले का जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आला अफसरों ने संज्ञान लिया. डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने दारोगा सर्वेंद्र को निलंबित कर दिया और पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पनकी को जांच सौंपी गई है. वहीं, जो वीडियो वायरल है उसमें दारोगा सर्वेंद्र के हुलिए से साफ दिख रहा है कि वह भयंकर नशे में था और ठीक से खड़ा तक नहीं हो पा रहा था. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर दारोगा का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.