कानपुर: महानगर स्थित नौबस्ता चौराहे पर तैनात सिपाही को ट्रैफिक सिग्नल पर किन्नरों को रोकना भारी पड़ गया. किन्नरों ने सिपाही की जमकर पिटाई की. इस दौरान उसकी वर्दी भी फाड़ दी. सिपाही ने एक नामजद समेत 10 किन्नरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
...आखिर क्यों किन्नरों ने पुलिस कर्मी को पीटा - kanpur latest news
कानपुर में नौबस्ता थाना क्षेत्र में ट्रैफिक सिग्नल पर ड्यूटी के दौरान तैनात सिपाही को कुछ किन्नरों ने पीट दिया. किन्नरों ने सिपाही को इस कदर पीटा कि उसकी वर्दी फट गई. घायल सिपाही ने एक नामजद समेत 10 किन्नरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.
![...आखिर क्यों किन्नरों ने पुलिस कर्मी को पीटा थाना नौबस्ता.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:34:50:1603440290-up-kan-01-up-police-beaten-by-transgender-pkg-upc10147-23102020133331-2310f-1603440211-503.jpg)
पूरा मामला
ट्रैफिक पुलिस लाइन के सिपाही पंकज कुमार ने बताया कि वह नौबस्ता चौराहे पर ड्यूटी कर रहा था. तभी बिधनू की तरफ से आ रही दो कारें सिग्नल तोड़ कर आगें बढ़ने लगीं. सिपाही ने इसका विरोध किया तो उसमें बैठे किन्नर सिपाही को गालियां देने लगे और सिपाही से मारपीट करने लगे. इसी बीच बिधनू मझावन निवासी किन्नर संदीप 10 किन्नरों के साथ वहां आया और सिपाही को सबने मिलकर मारा-पीटा इस दौरान उसकी वर्दी भी फाड़ दी. किन्नरों द्वारा मारपीट करने का राहगीरों ने जब विरोध किया, तो किन्नरों ने राहगीरों से भी अभद्रता की. मामला बिगड़ता देख किन्नर वहां से भाग निकले. हादसे के दौरान चौराहे पर जाम लग गया.
नौबस्ता थाना प्रभारी कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि सिपाही की तहरीर के आधार पर एक किन्नर को नामजद तथा दस अन्य किन्नरों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी, बलवा और सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि किन्नरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.