उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे के साथी अरविंद त्रिवेदी और सोनू को 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर लाएगी पुलिस - कानपुर एनकाउंटर

यूपी के कानपुर एनकाउंटर मामले में विकास दुबे के साथी अरविंद त्रिवेदी और उसके ड्राइवर सोनू को मुंबई एटीएस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद यूपी पुलिस ने उन दोनों की ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी. अब मंगलवार को कानपुर पुलिस उन दोनों को 4 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर लेकर आएगी.

विकास दुबे के साथी अरविंद त्रिवेदी और उसका ड्राइवर सोनू .
विकास दुबे के साथी अरविंद त्रिवेदी और उसका ड्राइवर सोनू .

By

Published : Jul 13, 2020, 11:05 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 3:42 PM IST

कानपुर:एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार कानपुर पहुंचे. यहां आज उन्होंने बिकरू गांव में हुए 8 पुलिसकर्मियों की हत्या को लेकर एक प्रेस वार्ता की. इसमें उन्होंने बताया कि पुलिस के लूट लिए गये हथियार बरामद कर लिये गये हैं. इसके साथ ही 50,000 के इनामी शशिकांत को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं उन्होंने विकास दुबे के साथी जिला पंचायत सदस्य अरविंद त्रिवेदी और उसके ड्राइवर सोनू के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस को उन दोनों की ट्रांजिट रिमांड दी गई है. यूपी पुलिस उन दोनों को लेने के लिए गई हुई है. 4 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर यूपी पुलिस उनको लेकर आ रही है.

जानकारी देते एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार.

कानपुर के चौबेपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पुलिस ने विकास दुबे समेत उसके छह साथियों को एनकाउंटर में मार गिराया. वहीं विकास दुबे के दो अन्य साथियों को मुंबई एटीएस ने गिरफ्तार किया था. विकास दुबे के साथी जिला पंचायत सदस्य अरविंद त्रिवेदी और उसके ड्राइवर सोनू को मुंबई एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद ठाणे एटीएस कोर्ट ने विकास दुबे के साथी और उसके ड्राइवर को 21 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वहीं यूपी पुलिस के द्वारा दोनों की ट्रांजिट रिमांड मांगी गई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. यूपी पुलिस को 4 दिनों की ट्रांजिट रिमांड दी गई है. एनकाउंटर में मार दिए जाने के खौफ से विकास दुबे के साथी अरविंद त्रिवेदी ने दोनों को फ्लाइट से कानपुर ले जाने की मांग कोर्ट से की. कोर्ट ने दोनों की इस मांग को स्वीकार कर लिया है.

मंगलवार को फ्लाइट के माध्यम से कानपुर पुलिस बदमाशों को लेकर रवाना होगी. विकास दुबे के दोनों साथियों ने कोर्ट में कहा था कि उन्हें फ्लाइट से भेजा जाए, क्योंकि सड़क मार्ग से उनकी जान को खतरा हो सकता है. इसके पहले भी कानपुर पुलिस और एसटीएफ ने विकास और उसके पांच गुर्गों को एनकाउंटर में मार गिराया था. इसकी वजह से कहीं ना कहीं विकास दुबे का साथी अरविंद त्रिवेदी और उसका ड्राइवर सोनू खौफजदा था, जिसकी वजह से उसने कोर्ट से मांग की कि उसे फ्लाइट से भेजा जाए.

गौरतलब है कि कानपुर के बिकरु गांव में 2 जुलाई को दबिश देने गई पुलिस टीम के ऊपर कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसके बाद पूरे प्रदेश भर में हड़कंप मच गया था. बाद में पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए विकास दुबे के पांच साथियों को मार गिराया था. वहीं उज्जैन से कानपुर लाते समय कानपुर में हुई मुठभेड़ में विकास को भी एसटीएफ और पुलिस ने मार गिराया था.

Last Updated : Jul 14, 2020, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details