कानपुर:हनुमंत विहार थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी में एक युवक को बुलाकर बुरी तरह पिटाई करने का मामला सामने आया है. घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया है. जबकि पुलिस ने आरोपों से इंकार किया है.
हनुमंत विहार थाना अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा ने बताया कि अजब सिंह जो कि पासी खेड़ा थाना साढ़ कानपुर नगर के रहने वाले हैं. उनके मकान पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्लाट का ताला तोड़कर अपना ताला डालने के संबंध में शिकायत की गई थी. जिस पर चौकी प्रभारी हनुमंत विहार द्वारा चौकी पर पूछताछ के लिए स्वप्निल को को बुलाया गया था. कुछ देर बाद स्वप्निल के पिता को भी बुलाया गया. पिता ने चौकी पर आते ही उससे अपनी बेइज्जती कराने की बात कहते हुए भला बुरा कहा. जिस पर वह उग्र हो गया और अपने पिता पर हमलावर होने का प्रयास किया. इस पर चौकी पर मौजूद सिपाही सुखबीर द्वारा उसे अंदर बैठा दिया. यहां आक्रोश में आकर वर्दी देखने वाले शीशे पर तेजी से हाथ मारा जिससे शीशा टूट गया और उसके हाथ में लग गया और उसके हाथ से खून बहने लगा. इस पर तत्काल उसे पास के निजी अस्पताल धनवंतरी अस्पताल भेजकर प्राथमिक उपचार कराया गया.