कर्नल की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित - कानपुर में रशियन महिला से दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक रशियन महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में कर्नल के खिलाफ पीड़ित महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपी कर्नल की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
कानपुर:जिले में एक रशियन महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने वाले कर्नल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं. इसके साथ ही कर्नल के मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया है. कैंट थाना क्षेत्र में फैमिली पार्टी के दौरान नशे में चूर कर्नल ने अपने बचपन के दोस्त की रशियन पत्नी के साथ दुष्कर्म किया. कैंट थाना क्षेत्र के निवासी फौज में कर्नल के पद पर तैनात नीरज गहलोत ने अपने सरकारी बंगले पर बीते गुरुवार की रात डिनर पार्टी का आयोजन रखा था.