उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कर्नल की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित - कानपुर में रशियन महिला से दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक रशियन महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में कर्नल के खिलाफ पीड़ित महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपी कर्नल की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

कानपुर में कर्नल ने किया रशियन महिला से दुष्कर्म
कानपुर में कर्नल ने किया रशियन महिला से दुष्कर्म

By

Published : Dec 14, 2020, 9:15 PM IST

कानपुर:जिले में एक रशियन महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने वाले कर्नल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं. इसके साथ ही कर्नल के मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया है. कैंट थाना क्षेत्र में फैमिली पार्टी के दौरान नशे में चूर कर्नल ने अपने बचपन के दोस्त की रशियन पत्नी के साथ दुष्कर्म किया. कैंट थाना क्षेत्र के निवासी फौज में कर्नल के पद पर तैनात नीरज गहलोत ने अपने सरकारी बंगले पर बीते गुरुवार की रात डिनर पार्टी का आयोजन रखा था.

जानकारी देते एएसपी.
डिनर पार्टी में कर्नल की खराब हुई नीयत
गुरुवार की रात कर्नल ने कई दोस्तों को डिनर पर अपने सरकारी बंगले पर बुलाया था. उसी में कर्नल के करीबी दोस्त भी शामिल थे, जिसकी पत्नी रशियन मूल की महिला हैं. समय होते ही सभी लोग जा चुके थे, लेकिन लखनऊ से आए पति-पत्नी कर्नल के घर पर ही ठहर गए. देर रात होते ही कर्नल ने रशियन महिला के साथ दुष्कर्म किया. सुबह होते ही रशियन महिला ने अपने पति को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया तो वह सन्न रह गया. इसके बाद दोनों पति और पत्नी ने कैंट थाने में कर्नल के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी कर्नल के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली पर अभी कर्नल की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.
पुलिस करती रही हीला-हवालीपुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले में पहले कर्नल पर कार्रवाई से बचती रही. इसका सीधा साधा सबूत पुलिस की कार्रवाई पर आलाधिकारियों की सफाई है, जिसमें वह बता रहे हैं कि महिला को चार दिन बाद 164 के बयानों के लिए बुलाया गया है. साथ ही महिला का मेडिकल भी चार दिन बाद कराया जा रहा है और कर्नल की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details