कानपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उतारू हैं. ऐसे लोगों को सुधारने के लिए कानपुर पुलिस भी अलग तरीके अपना रही है. बुधवार को लॉकडाउन के दौरान मंदिर जा रहे अधेड़ को पुलिस ने अनोखी सजा दी. इसके बाद पुलिस ने अधेड़ को दोबारा घर से बाहर न निकलने की हिदायत देकर छोड़ दिया.
बुधवार को पनकी पुलिस लॉकडाउन का पालन करने के लिए पॉवर हाउस बाजार में गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस ने पूजा की थाली लेकर बाजार से गुजर रहे एक अधेड़ को रोक लिया. पुलिस ने उनसे बाहर निकलने का कारण पूछा, तो उन्होंने जवाब में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने जाने की बात बताई.