उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: लॉकडाउन में मंदिर जा रहा था अधेड़, पुलिस ने दी अनोखी सजा - lockdown in kanpur

इन दिनों देश भर में लॉकडाउन घोषित है. इस बीच पुलिस लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए तमाम तरह के तरीके अपना रही है. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने मंदिर जा रहे एक अधेड़ को भी अनोखी सजा दी. इसके बाद उसने लॉकडाउन के दौरान बाहर न निकलने की शपथ ली.

अधेड़ को पुलिस ने दी सजा.
अधेड़ को पुलिस ने दी सजा.

By

Published : Apr 30, 2020, 7:15 AM IST

Updated : May 26, 2020, 8:12 AM IST

कानपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उतारू हैं. ऐसे लोगों को सुधारने के लिए कानपुर पुलिस भी अलग तरीके अपना रही है. बुधवार को लॉकडाउन के दौरान मंदिर जा रहे अधेड़ को पुलिस ने अनोखी सजा दी. इसके बाद पुलिस ने अधेड़ को दोबारा घर से बाहर न निकलने की हिदायत देकर छोड़ दिया.

बुधवार को पनकी पुलिस लॉकडाउन का पालन करने के लिए पॉवर हाउस बाजार में गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस ने पूजा की थाली लेकर बाजार से गुजर रहे एक अधेड़ को रोक लिया. पुलिस ने उनसे बाहर निकलने का कारण पूछा, तो उन्होंने जवाब में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने जाने की बात बताई.

इसके बाद पुलिस ने उन्हें पैर के पंजों के बल पर बैठकर मंदिर जाने की सजा दी. इस दौरान अधेड़ की आंख से आंसू छलक पड़े. वहीं, उन्होंने मंदिर के सामने भगवान से माफी मांगते हुए, लॉकडाउन के दौरान बाहर न निकलने की शपथ ली. इसके बाद पुलिस ने दोबारा घर से बाहर न निकलने की हिदायत देकर छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2073

Last Updated : May 26, 2020, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details