उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: दारोगा का घूस मांगते हुए ऑडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित - कानपुर ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के कानपुर के ककवन थाना के थानाध्यक्ष का घूस मांगते हुए एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल ऑडियो में थानाध्यक्ष 5 से 10 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं.

दारोगा का घूस मांगते हुए ऑडियो वायरल.

By

Published : Sep 17, 2019, 5:08 PM IST

कानपुर:कानून की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मी ही कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला है जिले के ककवन क्षेत्र का जहां ककवन थानाध्यक्ष का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 5 से 10 हजार रुपये घूस मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं.

दारोगा का घूस मांगते हुए ऑडियो वायरल.

क्या है मामला

  • मामला जिले के कककन थानाक्षेत्र का है.
  • जहां थानाध्यक्ष जुगलकिशोर पाल का फोन पर खुले आम घूस मागते हुऐ ऑडियो वायरल हुआ है.
  • इस ऑडियो में वह 5 से 10 हजार रुपये की घूस मांग रहे हैं.
  • बता दें कि क्षेत्र के जरैलापुरवा मे हुई मारपीट मे नाबालिगों को छोडऩे के एवज मे घूस मागते हुए ऑडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ.

इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात: लेन-देन में दबंगों ने युवक से की मारपीट, मौत

ककवन एसओ जुगल किशोर पाल फोन पर नाबालिग को छोड़ने के एवज में 5 से 10 हजार की मांग कर रहे हैं. संज्ञान में आने के बाद हमने फौरन कार्रवाई करते हुए जुगलकिशोर पाल को किया निलंबित कर दिया है.
-अनंत देव ,एसएसपी, कानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details