उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बीच सड़क पर मुर्गा बनाए गए लोग - कानपुर खबर

यूपी के कानपुर जिले में कोरोना वायरस धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. इसके रोकथाम के लिए कानपुर में लॉकडाउन लगा दिया गया. वहीं पुलिस सड़कों पर गश्त लगाकर लोगों को बाहर निकलने से रोक रही है. इस दौरान चार युवकों को सड़कों पर मिलने पर पुलिस ने उन्हें बीच सड़क पर मुर्गा बना दिया और लॉकडाउन का पालन करने की शपथ दिलाकर छोड़ दिया.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बीच सड़क पर मुर्गा बनाए गए लोग
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बीच सड़क पर मुर्गा बनाए गए लोग

By

Published : Mar 26, 2020, 8:10 AM IST

कानपुर: देशव्यापी लॉक डाउन को लेकर कानपुर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. बुधवार को कल्याणपुर में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चार युवकों को बीच सड़क मुर्गा बना दिया. इस दौरान पुलिस ने बेवजह सड़कों पर फर्राटा भरने वाले कई वाहनों का चालान भी काटा.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बीच सड़क पर मुर्गा बनाए गए लोग

कल्याणपुर के गुरुदेव पैलेस चौराहे के पास बुधवार को पुलिस ने बेवजह सड़कों पर फर्राटा भर रहे दर्जनों वाहनों का चालान किया. वहीं, पुलिस ने नवाबगंज की ओर से आ रहे चार युवकों से पूछताछ की, लेकिन वह बाहर निकलने का सही कारण नहीं बता सके.इसके बाद पुलिस ने चारों को बीच सड़क पर मुर्गा बना दिया. हालांकि कुछ देर मुर्गा बनाने के बाद चारों को लॉकडाउन का पालन करने की शपथ दिलाकर छोड़ दिया गया. वहीं पुलिस ने लोगों से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए बेवजह घर से बाहर न निकलने व साफ-सफाई का ध्यान रखने की अपील की.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: पत्नी को ईंट से कूच-कूचकर मार डाला, हत्यारा पति गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details