उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक घर से बरामद किया 16 किलो गांजा - police raid

यूपी के कानपुर जिले के काकादेव थाना क्षेत्र के विजय नगर में बीती देर रात पुलिस ने एक शख्स के घर पर छापेमारी कर 16 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है. वहीं पुलिस को देखते ही मौके से अभियुक्त फरार हो गया. पुलिस आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है.

पुलिस की छापेमारी में 16 किलो गांजा बरामद.
पुलिस की छापेमारी में 16 किलो गांजा बरामद.

By

Published : Sep 21, 2020, 9:47 AM IST

कानपुर :जिले में ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने काकादेव थाना के विजय नगर में बीती देर रात कार्रवाई करते हुए एक घर से 16 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है.

पुलिसकर्मियों ने बताया कि उनको लगातर यहां पर गांजे के अवैध कारोबार की खबर मिल रही थी. जिसके बाद रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर पर छापेमारी की. पुलिस की इस कार्रवाई में मौके से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. पुलिस का कहना था कि हालांकि अभी आरोपी फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

आप को बता दें कि इससे पहले काकादेव थाना पुलिस ने इसी इलाके से ड्रग माफिया बच्चा और बउआ लिंडा के चरस गांजे के अवैध धंधे का अंत कर दिया है. उसके बाद से लगातार पुलिस इलाके में दबिश देकर अन्य ड्रग तस्करों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details