उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या का खुलासा, 6 गिरफ्तार - कानपुर पुलिस

यूपी के कानपुर जिले में बीती 20 जून को हुई बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों के साथ-साथ साजिश में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

etv bharat
बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Jul 3, 2020, 10:38 PM IST

कानपुर: जिले में बीती 20 जून को हुई बसपा नेता की दिनदहाड़े नृशंस हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में दो सगे भाइयों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले एक शूटर की पहचान करने का दावा किया है. पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों के साथ-साथ साजिश में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश कर रही है. हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के लिए 40 लाख की सुपारी दी गई थी. बसपा नेता के दुश्मनों ने मिलकर इस हत्या की वारदात की पटकथा लिखी थी.

आपको बता दें कि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले बसपा नेता पिंटू सेंगर की पप्पू स्मार्ट उसके भाई कुक्कू, साउद अख्तर, मनोज गुप्ता व सुंदर श्याम मिश्रा से लेनदेन को लेकर रंजिश चल रही थी. इन सभी ने मिलकर पिंटू सेंगर की हत्या के लिए डेढ़ साल पहले हाथ मिला लिया और सुपारी देकर पिंटू को रास्ते से हटाने की साजिश रची. तनवीर नाम के शख्स के साथ मिलकर इन्होंने सुपारी दी और सात लाख का एडवांस दिया. बाद में काम नहीं होने पर शूटरों ने सुपारी वापस कर दी थी. पिंटू के सभी दुश्मनों ने मिलकर एक बार फिर साजिश रची और शूटरों की मदद से हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया.

हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाने की तारीख से पहले पप्पू स्मार्ट अपने भाई कुक्कू और परिवार के साथ मध्य प्रदेश चला गया. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पप्पू स्मार्ट की हत्या की वारदात में संलिप्तता का खुलासा हो गया. पुलिस ने उसे व उसके भाई को एमपी से गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस को पूरी कहानी बयां कर दी. इसके बाद पुलिस ने मनोज गुप्ता, सुन्दर श्याम मिश्रा, तनवीर और वीरेन्द्र पाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि उसने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 4 शूटरों में से एक को पहचान लिया है. पुलिस जल्द ही उसको गिरफ्तार करने के बाद उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details