उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा - अपराधी राजीव कंजर पर कई आपराधिक मामले दर्ज

कानपुर जिले के एक व्यापारी से हुई लूट का खुलासा पुलिस ने महज 12 घंटे में ही कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही व्यापारी से लूटा गया मोबाइल और लैपटॉप बरामद कर लिया है.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Mar 3, 2021, 10:41 PM IST

कानपुर: जिले के एक व्यापारी से हुई लूट का खुलासा पुलिस ने महज 12 घंटे में ही कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही व्यापारी से लूटा गया मोबाइल और लैपटॉप बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़े:कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अब 5 मिनट ही रुकेगी ऊंचाहार एक्सप्रेस

आरोपी पर दर्ज हैं कई आपराधिक केस
अनवरगंज थाना क्षेत्र के लाटूश रोड पर जालौन से व्यापारी कमलेश कुमार खरीददारी करने आए थे. यहां एक अपराधी ने उनसे मोबाइल और लैपटॉप लूट लिया. व्यापारी के शोर मचाने से पहले ही अपराधी मौके से भाग निकला. पीड़ित की तहरीर पर अनवरगंज थाना में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपराधी की खोजबीन का प्रयास शुरू कर दिया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक युवक को पकड़कर जब पूछताछ की युवक ने अपना नाम राजीव कंजर बताया. पुलिस ने उसके पास से व्यापारी का मोबाइल और लैपटॉप बरामद कर लिया. साथ ही उसके पास से तमंचा और कारतूस भी मिले हैं. पुलिस ने बताया कि अपराधी राजीव कंजर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details