उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह से 25 लाख की चोरी का खुलासा, गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार - two members of the thief gang arrested in kanpur

कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में एक महीने पहले हुई 25 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख 85 हजार की नगदी और ज्वेलरी जब्त की है.

kanpur
25 लाख की चोरी का खुलासा

By

Published : Dec 28, 2020, 5:04 AM IST

कानपुरः बिठूर थाना क्षेत्र में एक महीने पहले हुई 25 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए सीओ कल्यानपुर अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि ये गिरोह मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का रहने वाला है. ये लोग देश के अलग अलग जिलों में जाकर वारदात को अंजाम देते थे.

शादी समारोह में चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
चोरी करने के लिए यह गैंग शादी समारोह को निशाना बनाया करते थे. लोगों को शक ना हो इसके लिए पहले ये लोग शादी समारोह में शामिल होते थे. फिर उसके बाद सबके साथ घुलमिल जाते थे. इनके गिरोह में छोटे बच्चे से लेकर लड़कियां भी शामिल होती हैं. शादी समारोह में मौका देकर गिरोह ज्वैलरी, पैसों से भरे बैग पर निगाह रखकर वहां से उड़ा लिया करते थे.

गैंग के पास से नगदी और ज्वेलरी जब्त
कानपुर में इस गैंग ने अब तक 4 चोरियां की है. ये सभी चोरी शादी समारोह में ही की गई. इस गैंग ने बिठूर थाना क्षेत्र में एक महीने पहले शादी समारोह में डायमंड ज्वेलरी सहित लाखों की नगदी चोरी की थी. गैंग के खुलासे के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने सर्विलांस की मदद से इस गिरोह का खुलासा किया. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि चार सदस्य अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. इसके अलावा गैंग के सदस्यों के पास से डायमंड ज्वेलरी सेट, एक लाख 85 हजार रुपये नगद सहित 25 लाख की पूरी रिकवरी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details