कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्स ने बीते सात दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी. घरवालों ने पुलिस को बिना बताए शव दफना दिया. अब मामले में नया मोड़ आ गया है. नर्स के पिता ने मेडिकल स्टोर संचालक ने बेटी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था. इसी से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. इसके बाद पुलिस ने युवती का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही बिसरा सुरक्षित कर लिया है. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है.
नौबस्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बीते 7 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उनकी बेटी एक निजी अस्पताल में नर्स थी. वहीं संचालित मेडिकल स्टोर में सचिन वर्मा काम करता है. आरोप है कि सचिन ने शादी का झांसा देकर बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया. जब बेटी ने शादी की बात की तो सचिन ने उसे जमकर मारापीटा.