कानपुर: कभी-कभार मौत से जुड़े मामलों में ऐसे उदाहरण सामने आ जाते हैं, जिनकी जानकारी मात्र से हर कोई अचंभित रह जाता है. शहर में सोमवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें पुलिस व प्रशासन के अफसरों को 13 दिनों बाद एक 26 वर्षीय युवक वसीम खान का शव दोबारा कब्र से निकालना पड़ा.
दरअसल, वसीम का कुछ दिनों पहले बिठूर थाना क्षेत्र से करीब 20 किलोमीटर पहले एक्सीडेंट हुआ था. इस हादसे में वसीम की मौत हो गयी थी. हालांकि उस समय वसीम अपनी पत्नी के साथ था. घटना के बाद वसीम के परिजनों ने हत्या का शक जताया था. पुलिस ने शक के आधार पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी, लेकिन परिजन कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे. इसके बाद शनिवार को वसीम के परिजनों ने डीएम से मुलाकात कर दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. डीएम के आदेश पर सोमवार को वसीम का शव 13 दिनों बाद कब्र से निकाला गया और अब पुलिस व प्रशासन के अफसर उसका पोस्टमार्ट करा रहे हैं.