कानपुर:गोविंद नगर क्षेत्र में शिवम एनक्लेव अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर में रहने वाली आशा देवी को बंधक बनाकर 16-17 सितंबर की रात को लूटपाट करने वाले बदमाशों की पहचान हो गई है, पुलिस ने एक बदमाश का स्केच भी जारी कर दिया है. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तैयार स्केच में प्रदर्शित व्यक्ति की पहचान कर लोगों से जानकारी देने की अपील भी की गई है, जो भी इस स्केच से संबंधित व्यक्ति के बारे में सूचना देगा उसकी पहचान पुलिस गोपनीय रखेगी और उसे 10 हजार रुपए का इनाम भी दिया जाएगा.
बता दें कि, जिले के शिवम एनक्लेव अपार्टमेंट के गार्ड और उसमें रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जहां, अपार्टमेंट में देर रात 5 बदमाश घुसे थे. इस दौरान उन्होंने करीब 12 लाख रुपये का जेवर और डेढ़ लाख रुपये कैश लूट लिए थे. लूट की घटना को अंजाम देकर शातिर बदमाश फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ें- लाखों की नकली करेंसी समेत युवक गिरफ्तार
पुलिस की पड़ताल में अपार्टमेंट में तैनात गार्ड का कहना था कि अपार्टमेंट के मेन गेट पर ताला नहीं लगा हुआ था. नींद आने की वजह से चाबी रख कर मैं सो गया था. तभी कुछ लोग मुझे जगाने लगे और अपार्टमेंट की चाबी मांगने लगे. वहीं पास में रखी हुई चाबी उन बदमाशों ने उठा ली. इस दौरान उन्होंने मेरे हाथ, पैर और मुंह को बांध दिया. जिसके बाद मुझे गार्ड रूम में ले गए और एक व्यक्ति मेरे ऊपर बंदूक लगाए रहा. बाकी के बदमाश ऊपर की ओर चले गए. जहां आशा गुप्ता रहती थीं. वही पीड़ित आशा गुप्ता ने बताया की चार बदमाश फ्लैट के अंदर घुस आए और मुझे मारने लगे. जिसके बाद मेरे हाथ पैर बांध दिए. उन्होंने मुझसे अलमारी की चाबी मांगी, जैसे ही मैंने अलमारी की चाबी देने से मना कर दिया तो मुझे और मारा. चाबी बताने पर मुझे छोड़ दिया और अलमारी में रखे जेवर और रुपए लेकर बदमाश फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-अपार्टमेंट के गार्ड और बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात और कैश लूट ले गए डकैत
पुलिस द्वारा संदिग्ध का स्केच जारी कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाश पुलिश की गिरफ्त में होंगे.