उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट ने लगाई फटकार तो तीन माह बाद दर्ज की दुष्कर्म की रिपोर्ट - कानपुर समाचार

यूपी के कन्नौज में कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने महिला के शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. आरोप है कि छेड़छाड़ की शिकायत करने पर युवक ने विवाहिता के साथ दुषकर्म किया. मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट से मदद की गुहार लगाई थी.

कानपुर पुलिस.
कानपुर पुलिस.

By

Published : Dec 20, 2020, 6:06 PM IST

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता को छेड़छाड़ की शिकायत करना मंहगा पड़ गया. शिकायत करने से नाराज दबंग ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की शिकायत करने पर दबंगों के परिजनों विवाहिता की पिटाई कर दी. मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट की मदद ली. पुलिस ने करीब तीन माह बाद कोर्ट के आदेश पर तीनों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

खेत में ले जाकर किया था दुष्कर्म
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय विवाहिता ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि भानपुर कूलापुर गांव निवासी कमलेश पुत्र गिरीश उसके ऊपर बुरी नीयत रखता था. 12 सितंबर की शाम वह अपने घर पर अकेली थी. इसी दौरान कमलेश उसके घर के अंदर जबरदस्ती घुस आया और छेड़छाड़ शुरू कर दी. शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला. छेड़छाड़ की शिकायत आरोपी युवक के परिजनों से की तो कमलेश ने 14 सितंबर की शाम को शौच जाते समय रास्ते में उसे पकड़ लिया. जबरदस्ती खेत में खींच ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

शिकायत करने आरोपी युवक के परिजनों पीटा
पीड़िता ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म की शिकायत आरोपी युवक के घर करने पहुंची तो छोटेलाल पुत्र चुन्नीलाल व सुनीता पत्नी कमलेश ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसे उसको गंभीर चोटें आई. पीड़िता ने बताया कि उसने मामले की शिकायत डॉयल 112 पुलिस से की. लेकिन पुलिस ने मौके पर मामला रफा दफा कर वापस चली गई. पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने पर कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details