उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बिकरू कांड में शामिल बदमाशों का पुलिस ने बनाया नया गैंग - डी-124 गैंग

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर के बिकरू कांड में शामिल बदमाशों का एक नया गैंग बनाया है. इसके पहले पुलिस ने विकास दुबे के नाम से डी-124 नम्बर से गैंग को रजिस्टर किया था. अब इस गैंग को खत्म कर डी-179 से नया गैंग रजिस्टर किया गया है. इस गैंग में डी-124 गैंग के जिंदा बचे सक्रिय अपराधियों को शामिल किया गया है.

बिकरु कांड में शामिल बदमाबिकरु कांड में शामिल बदमाशों का पुलिस ने बनाया नया गैंगशों का पुलिस ने बनाया नया गैंग
बिकरु कांड में शामिल बदमाबिकरु कांड में शामिल बदमाशों का पुलिस ने बनाया नया गैंगशों का पुलिस ने बनाया नया गैंग

By

Published : Jan 23, 2021, 1:23 PM IST

कानपुर: जिले में हुए बिकरू कांड में शामिल बदमाशों का पुलिस ने अब नया गैंग रजिस्टर्ड किया है, जिसको डी-179 गैंग के नाम से रजिस्टर किया है. गैंग डी-179 का सरगना हीरू दुबे को बनाया गया है. साथ ही इस गैंग में टॉप बदमाशों की फेहरिस्त में राम सिंह, जिलेदार और गुड्डन को पहले पायदान पर रखा गया है और तीस से अधिक बदमाशों को इस गैंग में सूचीबद्ध किया गया हैं. इसके साथ ही अब एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात विकास दुबे के नाम से रजिस्टर्ड डी-124 गैंग को खत्म कर दिया गया है.

जानकारी देते आईजी
तीन दशकों से आतंक का पर्याय था डी-124 गैंग
करीब तीन दशकों से विकास दुबे का गैंग डी-124 पूरे क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ था, जिसके रसूख के आगे पूरा क्षेत्र दहशत में रहता था. इस गैंग के सरगना कुख्यात विकास दुबे के इशारों पर हत्याएं, लूट समेत अन्य जघन्य अपराध को अंजाम देता था. पुलिस ने विकास दुबे के नाम से डी-124 नम्बर से गैंग को रजिस्टर किया था. अब इस गैंग को खत्म कर डी-179 से नया गैंग रजिस्टर किया गया है. इस गैंग में डी-124 गैंग के जिंदा बचे सक्रिय अपराधियों को शामिल किया गया है.
इसलिए खत्म हुआ डी 124 गैंग
दो जुलाई की रात बिकरू कांड में डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिस कर्मियों की निर्मम हत्या के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ जवाबी कार्रवाई को मुकम्मल अंजाम तक पहुंचा कर डी-124 गैंग के कुख्यात विकास दुबे समेत 6 बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. इसके साथ ही गैंग के अन्य बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज दिया है. इसलिए पुलिस ने अब डी-124 गैंग को खत्म कर दिया है.
नया गैंग डी-179 में बिकरू कांड के अपराधी
नया डी-179 गैंग जो पुलिस ने रजिस्टर किया है. इस गैंग में तीस से अधिक बदमाश के नामों को शामिल किया गया है. आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस गैंग के सभी बदमाशों के खिलाफ प्रिवेंटिव कार्रवाई करते हुए सभी बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details