उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर मुठभेड़: कैसे हुआ अपराधी विकास दुबे का एनकाउंटर, ईटीवी भारत पर देखिए - कानपुर मुठभेड़ मामला

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुई मुठभेड़ के आरोपी विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने उज्जैन से कानपुर ला रही थी. इसी दौरान गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, जिसके बाद पुलिस के हथियार छीनकर भाग रहे विकास दुबे को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था. पुलिस ने जांच के दौरान एक बार फिर से पूरे घटनाक्रम को दोहराते हुए रिक्रिएट किया है.

विकास दुबे एनकाउंटर रिक्रिएशन
विकास दुबे एनकाउंटर रिक्रिएशन

By

Published : Jul 18, 2020, 4:45 PM IST

कानपुर: जिले के बिकरू गांव में दो जुलाई को कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था. इस हमले में पुलिस के आठ जवान शहीद हो गए थे, जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. वहीं पुलिस मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास दुबे हमले की रात को फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी के पुलिस की 40 टीमें लगी हुई थीं.

विकास दुबे एनकाउंटर रिक्रिएशन.

मध्यप्रदेश पुलिस ने नौ जुलाई को आरोपी विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया था. मध्यप्रदेश पुलिस ने शुरूआती पूछताछ के बाद विकास के यूपी पुलिस को सौंप दिया था. यूपी एसटीएफ आरोपी विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लेकर आ रही थी. एसटीएफ टीम गाड़ी थाना सचेंडी क्षेत्र के हाइवे पर जैसे पहुंची कि तभी अचानक जानवरों के झुंड गाड़ी के सामने आ गया. इसके बाद विकास दुबे को लेकर आ रही गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट जाती है. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी विकास दुबे एसटीएफ की टीम से सरकारी पिस्टल छीनकर भागने लगता है. क्राइम सीन के अनुसार एसटीएफ की टीम ने विकास दुबे को रुकने का इशारा किया, जिस पर विकास ने सामने एसटीएफ जवानों पर गोली चला दी. वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने कई राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन गोलियां विकास दुबे के सीने में लगी और वो ढेर हो गया.

शनिवार को लखनऊ से आई फॉरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक विवेचना के लिए क्राइम सीन का रीक्रिएशन करवाया. साक्ष्य संकलन का कार्य दस जुलाई को ही कर लिया गया था. साइंटिफिकली पूरे क्राइम सीन को समझने के लिए घटना को दोहराया गया.

फॉरेंसिक और पुलिस की टीम ने मिलकर विकास दुबे के इस एनकाउंटर की घटना को रीक्रिएट किया. साथ ही पूरे घटनाक्रम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई. इन्हीं के आधार पर एनकाउंटर की जांच होगी कि कैसे किन परिस्थितियों में और किस तरीके से विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ. इन सब की जांच फॉरेंसिक टीम सभी तथ्यों के साथ करेगी .

ABOUT THE AUTHOR

...view details