कानपुर: शहर के सबसे चर्चित मामलों में शामिल कुशाग्र हत्याकांड (Kushagra Murder Case) में पुलिस ने रिमांड के दूसरे दिन सभी हत्यारों को साथ लेकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया. वहीं, जैसे ही पुलिस के अफसर व कर्मी हत्यारों को लेकर प्रभात के घर के पास की झाड़ियों में पहुंचे तो कुछ देर के लिए प्रभात व उसका दोस्त शिवा सहम गए. जब पुलिस ने हथियार समेत अन्य सामान बरामद कराने के लिए कहा तो आरोपियों ने राहत की सांस ली. हालांकि, जितनी देर क्राइम सीन रिक्रिएट हुआ उतनी देर आरोपी पसीना-पसीना ही दिखे.
क्राइम सीन के दौरान तमाम पुलिसकर्मियों ने आरोपियों के हर मूवमेंट को बारीकी से देखा. खासतौर से इस बात पर गौर किया कि आखिर किस तरह प्रभात ने कुशाग्र की हत्या की थी. पुलिस के आला अफसरों का कहना था, कि अभी मंगलवार को तीसरे दिन भी सभी आरोपियों से पूछताछ जारी रहेगी. दूसरे दिन रिमांड के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रभात की प्रेमिका रचिता वत्स का मोबाइल भी बरामद कर लिया. इसके अलावा मुख्य आरोपी प्रभात की हैंडराइटिंग का सैम्पल भी पुलिस ने लिया और फौरन ही एफएसएल मिलान के लिए भेज दिया गया.