उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सट्टा कारोबारी रंजीत के घर पुलिस ने बरामद किए 2 अलग-अलग पते के पासपोर्ट - ranjeet

कानपुर में सट्टे के कारोबार में संलिप्त रंजीत उर्फ रिंकू के घर से पुलिस को दो पासपोर्ट बरामद हुए हैं. दोनों पासपोर्ट पर पते अलग-अलग हैं. इसपर पुलिस पासपोर्ट ऑफिस से जानकारी इकट्ठा कर रही है. वहीं पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

kanpur police
पुलिस हिरासत में आरोपी.

By

Published : Sep 21, 2020, 10:01 PM IST

कानपुर: सट्टे के कारोबार में संलिप्त व फरार चल रहे रंजीत उर्फ रिंकू के घर से पुलिस को दो पासपोर्ट बरामद हुए हैं. पुलिस को बरामद पासपोर्ट अलग-अलग पते के हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि रिंकू के घर से बरामद दोनों पासपोर्ट की जानकारी पासपोर्ट ऑफिस से की जा रही है.

वहीं ये भी पता किया जा रहा है कि आरोपी रिंकू ने किन-किन देशों में इन दोनों पासपोर्ट से यात्रा की है और कब की है. वहीं ये भी जानकारी की जा रही है कि एक व्यक्ति के दो पासपोर्ट कैसे जारी किए गए. बता दें कि नजीराबाद थाना अंतर्गत संचालित हो रहे सट्टे में नजीराबाद पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 93 लाख रुपये की नगदी बरामद की थी. सट्टे में संलिप्त 7 लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया था.

वहीं सट्टे का मास्टरमाइंड सोनू सरदार व रंजीत उर्फ रिंकू फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में कानपुर पुलिस की एक टीम जयपुर के लिए रवाना कर दी गई है. कानपुर महानगर में पुलिस ने सट्टे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details