कानपुरःईटीवी भारत पर खबर प्रमुखता से चलने के बाद पुलिस ने लापता हुई किशोरी को बरामद कर लिया है. काफी फजीहत कराने के बाद हरकत में आई चकेरी पुलिस ने दिव्यांग महिला की बेटी को खोज निकाला है. चकेरी पुलिस ने किशोरी को थाना नौबस्ता के बम्बा इलाके से बरामद किया है. साथ ही आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है. वहीं नाबालिक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. गुरुवार को किशोरी का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा.
यह था मामला
चकेरी थाने क्षेत्र में एक गरीब दिव्यांग महिला ने पुलिस वालों पर गाड़ी में तेल भरवाने का आरोप लगाया था. महिला की बेटी को एक महीने पहले एक परिचित जबरन ले गए थे. पुलिस उसको ढूंढने के लिए इस मजबूर महिला से हर बार दो ढाई हजार रुपये डीजल के नाम पर लेती रही. इसके बावजूद न महिला की बेटी बरामद की न कोई आरोपी पकड़ा गया. इन सबसे थक हार कर महिला ने एसएसपी से शिकायत की थी. तब एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर मामले की जांच के आदेश दिए.
इसे भी पढ़ें-शर्मनाक ! बेटी खोजने के लिए दारोगा ने लिए दिव्यांग मां से डीजल के पैसे