कानपुरः पुलिस लाइंस में मंगलवार को ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बिकरू प्रकरण को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बदमाशों द्वारा पुलिस की लूटी गई राइफल को मीडिया के सामने पेश किया. उन्होंने बताया कि बिकरू में 8 पुलिस वालों की हत्या हुई थी. चौबेपुर के पूर्व SHO पर केस दर्ज है. बिकरू कांड मामले में वांछित अभियुक्त शशिकांत उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके निशानदेही पर लूटी हुई इंसास और AK-47 राइफल के साथ 17 कारतूस बरामद हुए हैं.
कानपुर मुठभेड़: पुलिस ने बिकरू गांव में लूटे गए हथियार किये बरामद
कानपुर के बिकरू गांव में हुई मुठभेड़ में बदमाशों द्वारा लूटे गए हथियारों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश की निशानदेही पर हथियार विकास दुबे के घर से बरामद किया है.
बता दें, बिकरू गांव में दबिश के दौरान पुलिस पार्टी पर कुख्यात विकास दुबे और उसके साथियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद सरकारी असलहों को भी लूट लिया गया था. इसको लेकर कानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियारों को लूटने वाले शातिर 50 हजार के इनामी बदमाश शशिकांत उर्फ सोनू पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. यह बिकरू गांव का रहने वाला है. पुलिस की मानें तो थाना चौबेपुर के मेला तिराहा कस्बे से इसकी गिरफ्तारी हुई है.
11 लोगों की तलाश जारी
पूछताछ में पता चला है कि शशिकांत उर्फ सोनू विकास दुबे गैंग का सक्रिय सदस्य था. 2 जुलाई को हुए पुलिसकर्मियों के हत्याकांड में भी यह शामिल था. साथ ही उसने पुलिसकर्मियों का असलहा लूट लिया था. पुलिस ने शशिकांत की निशानदेही पर कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के घर से एके-47 और इंसास के साथ 17 कारतूस बरामद की है. वहीं अभी 11 लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.