उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सीएए के विरोध में हिंसा और आगजनी करने वालों से पुलिस ने वसूला हर्जाना

यूपी के कानपुर में पुलिस ने छह आरोपियों से 80,856 रुपये वसूले हैं. सीएए के विरोध में हिंसा के दौरान जो संपत्ति को नुकसान हुआ था, उसी के चलते ये रकम पुलिस ने वसूली है.

सीएए.
सीएए के विरोध में हिंसा करने वालों से पुलिस ने वसूला हर्जाना.

By

Published : Mar 17, 2020, 10:04 PM IST

कानपुर: सीएए के विरोध में हिंसा के दौरान यतीमखाना चौकी पर आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों से जिला प्रशासन ने 80,856 रुपये वसूले हैं. इसमें प्रति व्यक्ति 13476 का जुर्माना वसूला जाना था. बवालियों ने यह रकम ड्राफ्ट के माध्यम से जिला प्रशासन को सौंप दी है.

सीएए के विरोध में हिंसा करने वालों से पुलिस ने वसूला हर्जाना.

सीएए के विरोध में हिंसा के दौरान छह आरोपियों से पुलिस ने 80,856 रुपये वसूले हैं. एसपी राजकुमार ने बताया है कि हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. इसके लिए एक टीम गठित की गई थी.

इसे भी पढ़े:-नोएडा: कुख्यात रणदीप गैंगस्टर के 3 गुर्गे अरेस्ट, रंगदारी मांगने का है आरोप

टीम ने 2 लाख 83 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति का आंकलन करते हुए 21 लोगों को नोटिस जारी किया था. उसी में 6 आरोपियों यासीन, अरमान, इरफान, दिलशाद और लियाकत ने अपना-अपना 13476 रुपये कार्ड बनवाकर जिला प्रशासन को सौंप दिया है. जल्दी ही बाकी आरोपियों से बची हुई राशि वसूली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details