उन्नाव:कानपुर के चौबेपुर में पुलिस और बदमाश विकास दुबे के बीच अंधाधुंध फायरिंग में पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए थे. वहीं अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिसके चलते पुलिस कई जिलों में उसकी तलाशी कर रही है. इसी मामले में उन्नाव पुलिल ने भी अब कार्रवाई तेज करते हुए विकास की बहन के घर पर नजर रखना शुरू कर दिया है. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की उन्नाव में भी रिश्तेदारी है. उन्नाव पुलिस भी विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए उसकी बहन की ससुराल करौंदी गांव में स्थित उसके घर पर और शहर में स्थित घर पर लगातार नजर बनाए हुए है.
उन्नाव: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की बहन के घर पहुंची पुलिस - विकास दुबे की बहन के घर पर पुलिस की नजर
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुए एनकाउंटर मामले में पुलिस ने कार्रवाई और तेज कर दी है. उन्नाव पुलिस विकास की बहन के घर करौंदी गांव में लगातार नजर रखे हुए है.
रिश्तेदारों के घर पर पुलिस की नजर
आपको बता दें कि पुलिस विकास दुबे के सभी ठिकानों पर दबिश दे रही है. साथ ही उसके रिश्तेदारों के घर पर करीब से नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में विकास दुबे की रिश्तेदारी उन्नाव में भी होने के चलते उन्नाव पुलिस लगातार विकास दुबे की बहन के घर पर नजर बनाए हुए है.
ग्रामीणों ने दी जानकारी
बहन के ससुराल के ग्रामीणों की माने तो विकास की बड़ी बहन की शादी करीब 30 साल पहले गांव के राकेश दीक्षित से हुई थी. शादी के 5 साल बाद बहन दिवंगत हो गई और कुछ समय बाद परिवार गांव छोड़कर शहर में रहने लगा. परिवार के सदस्य खेती-बाड़ी देखने ही गांव आते हैं. वहीं जब ईटीवी भारत की टीम ने शहर स्थित विकास के बहनोई के घर पहुंची तो आवास पर ताला लगा मिला.