उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सपा नेता के घर में चल रहा था सट्टेबाजी का खेल, 6 सटोरिए गिरफ्तार - raid at sp leader in kanpur

कानपुर में जिले के कल्याणपुर के रावतपुर गांव में रहने वाले सपा नेता रामा यादव के घर में सट्टेबाजी का खेल चल रहा था. जहां छापा मारकर पुलिस ने 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बरामद किया लाखों का सट्टा
पुलिस ने बरामद किया लाखों का सट्टा

By

Published : Oct 28, 2020, 9:38 AM IST

कानपुर:जिले के कल्याणपुर में एसपी वेस्ट और एसपी साउथ के द्वारा गठित टीम ने सपा नेता घर पर पर छापा मारकर वहां चल रहे सट्टेबाजी के खेल का खुलासा किया. पुलिस ने मौके से 6 सटोरियों गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने लाखों कैश और अन्य सामान बरामद किया. पुलिस की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस पकड़े गए सटोरियों से गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.

सपा नेता के घर छापेमारी
मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को जिले के कल्याणपुर के रावतपुर गांव में रहने वाले सपा नेता रामा यादव के घर पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी, तो इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस एसपी वेस्ट डॉक्टर अनिल कुमार और एसपी साउथ दीपक भूकर ने टीम गठित कर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने सपा नेता रामा यादव और उसके साथी कप्तान यादव सहित 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने लाखों रुपये कैश के साथ 12 मोबाइल फोन भी बरामद किए.

पूछताछ के दौरान रामा यादव ने बताया कि वह अपने घर में कई सालों से सट्टा खिलवा रहा थे. खेलने आए लोग उनको पैसा देते और वह खुद लाखों का सट्टा ऑनलाइन माध्यम से खेलते थे. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आईपीएल आते ही रामा यादव के घर रोजाना लाखों रुपये की फड़ सजती थी. कई सफेदपोश नेता भी रामा यादव के यहां सट्टा खेलने के लिए आया करते थे.

वहीं एसपी वेस्ट डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि बीते कई दिनों से उनको मुखबिर खास के माध्यम से सूचना मिल रही थी कि रावतपुर गांव में रहने वाले रामा यादव के घर पर रोज लाखों का सट्टा होता है. कई बाहरी लड़के सट्टा खेलने के लिए उनके घर पर आते है. मंगलवार को भी मुखबिर ने बड़ा सट्टा खेल जाने की सूचना दी थी. जिसके बाद एसपी साउथ दीपक भूकर और उनकी टीम के साथ रामा यादव के घर की घेराबंदी कर दबिश दी. पुलिस ने मौके से 6 सटोरिए और लाखों का कैश और 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस पकड़े गए सटोरियों से गहनता से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details