उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: नकली डीजल के कारखाने पर पुलिस ने की छापेमारी - कानपुर में कारखाने पर पुलिस की छापेमारी

यूपी के कानपुर जिले में केमिकल से नकली डीजल तैयार करने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने छापेमारी कर मौके से साढे़ 800 लीटर अवैध फ्यूल ऑयल बरामद किया. सूचना पर पहुंची आपूर्ति विभाग की टीम ने जांच कर पूरा माल जब्त कर लिया.

etv bharat
नकली डीजल के कारखाने में छापेमारी

By

Published : Sep 2, 2020, 10:26 PM IST

कानपुर:कल्याणपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए कुशवाहा नगर केशवपुरम में केमिकल से नकली डीजल तैयार करने की सूचना मिली थी. इस पर रावतपुर चौकी प्रभारी पंकज मिश्रा ने सोमवार देर रात कुशवाहा नगर निवासी विजय सिंह के मकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से 9 ड्रमों में रखा साढ़े 800 लीटर फ्यूल ऑयल बरामद किया. पुलिस ने मामले की जानकारी आपूर्ति विभाग को दी. मौके पर पहुंची आपूर्ति विभाग की टीम ने माल की जांच कर उसे जब्त कर लिया.

अवैध रूप से फ्यूल ऑयल बरामद
इस बाबत जब मीडिया ने आपूर्ति विभाग से बात करनी चाही तो टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि घर के अंदर अवैध रूप से भारी मात्रा में ऑयल बरामद हुआ है, जिसे आपूर्ति विभाग ने अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details