कानपुर : बुधवार को स्मृति दिवस के मौके पर बिठूर पुलिस ने बिकरू काण्ड में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को सलामी दी और पुष्प अर्पित किए. पुष्प अर्पित करते समय सभी लोगों के आंखों से आंसू छलक उठे. बिकरू काण्ड में घायल बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिकरू में पुलिसकर्मी एक दूसरे की जान बचाते हुए शहीद हो गए. वह खुद भी घायल सिपाहियों को गोद में लाते समय अपराधियों की गोली का शिकार हुए थे, लेकिन अपनी जान की परवाह न करते हुए उन्होंने एक सिपाही की जान बचाई थी.
बिकरू कांड में चौकी प्रभारी अनूप सिंह भी शहीद हुए थे. शहीद अनूप सिंह कौशलेंद्र प्रताप सिंह के करीबी और भरोसेमंद थे. उनके बारे में बताते हुए वे कहते हैं कि हमेशा भाई की तरह रहने वाला ईमानदार कर्मठ सील दरोगा बिकरू कांड में शहीद हो गया. उस मंजर को शायद ही कभी भूला जा सके.
स्मृति दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने भी शहीदों की फोटो पर पुष्प अर्पित करते उन्हें सलामी दी. डीआईजी डॉ. प्रतिंदर सिंह ने कहा कि बिकरू कांड में पुलिसकर्मियों के शहीद होने का सभी को अफसोस है. देश ने जाबांज और ईमानदार पुलिसकर्मियों को खोया है.