उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने ही शौचालय पर कब्जा कर खोली पुलिस चौकी, DIG ने दिया खाली करने का आदेश

कानपुर में पुलिस द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर पुलिस चौकी का संचालन किया जा रहा है. मामले का पता चलते ही डीआईजी ने उक्त चौकियों को स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए.

शौचालय पर कब्जा कर खोली पुलिस चौकी
शौचालय पर कब्जा कर खोली पुलिस चौकी

By

Published : Mar 12, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 9:45 PM IST

कानपुर : जिले में पुलिस द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर पुलिस चौकी का संचालन किया जा रहा है. दरअसल, थाना बिधनू क्षेत्र में सेन पश्चिम पाटा पुलिस चौकी का संचालन यहां सुलभ शौचालय पर अवैध कब्जा कर किया जा रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि पहले सुलभ शौचालय के बिल्कुल बगल में अस्थायी चौकी बनाई गई थी. बाद में जब सुलभ शौचालय की बिल्डिंग जर्जर हुई तो सेन पश्चिम पाटा पुलिस चौकी का विस्तार करते हुए पूरे सुलभ शौचालय पर ही कब्जा कर लिया गया. कई अन्य जगहों पर भी इसी तरह का काम किया गया. मामले का पता चलते ही डीआईजी ने उक्त चौकियों को स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए.

शौचालय पर कब्जा कर खोली पुलिस चौकी

कई सालों से चल रही है अवैध पुलिस चौकी

थाना बिधनू क्षेत्र में कई वर्षों से पुलिस द्वारा अवैध कब्जा कर पहाड़पुर चुंगी के पास स्थित सामुदायिक शौचालय और केडीए की तीन कालोनियों में पुलिस चौकियों का संचालन जारी है. सामुदायिक शौचालय में सेन पश्चिम पाटा पुलिस चौकी और केडीए की कालोनियों में न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी संचालित हो रही है. सेन पश्चिम पारा पुलिस चौकी का स्थायी भवन होने के बाद भी करीब दो सालों से सामुदायिक शौचालय पर अवैध कब्जा कर चौकी को संचालित किया जा रहा है. साथ ही बिधनू थाना की न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी को पिछले 20 सालों से गंगापुर स्थित केडीए की तीन कॉलोनियों में कब्जा कर संचालन किया जा रहा है. तीनों कॉलोनियों के मकान मालिक किराये पर रहकर गुजर बसर करने को मजबूर है.

सेन पश्चिम पाटा पुलिस चौकी

इसे भी पढ़ें-लड़की से छेड़खानी की शिकायत करने गई मां को बुरी तरह पीटा, मौत


डीआईजी ने दिए चौकियों को हटाने का निर्देश

मामले को लेकर डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस को आदेश दे दिया गया है. सभी अवैध पुलिस चौकियों को उक्त स्थानों से स्थानांतरण कर अन्य स्थान पर संचालित किया जाएगा. तब तक पुलिस थाने से ही क्षेत्र की पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा.

Last Updated : Mar 12, 2021, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details