कानपुर: 'भाभी जी घर पर हैं' टीवी सीरियल में काम करने वाले अन्नू अवस्थी का फोटो सोशल मीडिया में इनदिनों वायरल हो रहा है. इसमें अन्नू अवस्थी एक स्कूटी पर बिना मास्क लगाए सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं. पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने स्कूटी पर एक तख्ती लगाई हुई है, जिसमें उन्होंने कानपुर के एसएसपी की कसम खिलाते हुए पुलिस वालों को यह कहा है कि वह अपनी सास के लिए मैगी लेने जा रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई न करें.
कानपुर: अन्नू अवस्थी ने पुलिसकर्मियों को दी एसएसपी की कसम, नहीं हुई कार्रवाई - भाभी जी घर पर हैं
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस जहां एक तरफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को जमकर सबक सिखा रही है. वहीं कानपुर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क के स्कूटी पर घूमते नजर आ रहे हैं.
![कानपुर: अन्नू अवस्थी ने पुलिसकर्मियों को दी एसएसपी की कसम, नहीं हुई कार्रवाई अन्नू अवस्थी पर नहीं हुई कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6942085-381-6942085-1587833599880.jpg)
अन्नू अवस्थी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोग उनकी इस फोटो पर सवाल उठा रहे हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. लोगों का कहना है कि जहां एक तरफ देश कोरोना से जूझ रहा है वहीं यह कोरोना वारियर्स का मजाक बना रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते जहां पूरा प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि जब कोई बहुत जरूरी काम हो तभी घर से निकलें और मास्क जरूर लगा लें. इसके बावजूद अन्नू अवस्थी बिना मास्क पहने घर से मैगी लेने निकल पड़े.
इसे भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1793, अब तक 27 की मौत