उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: ड्यूटी से वापस लौट रही नर्स का पुलिस ने काटा चालान, मेडिकल स्टाफ में रोष - पुलिस ने नर्स का काटा चालान

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने ऑन ड्यूटी नर्स का चालान काट दिया. इस मामले को लेकर मेडिकल स्टाफ ने पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की है.

police misbehaviour to corona warriors
police misbehaviour to corona warriors

By

Published : Apr 7, 2020, 2:03 PM IST

कानपुर: जिले के नजीराबाद थाना प्रभारी मनोज रघुवंशी ने ड्यूटी से घर लौट रही नर्स का चालान काट दिया, जिसके बाद डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ में पुलिस के इस रवैये को लेकर रोष है.

जानकारी देती पीड़ित स्टाफ नर्स.

पीड़ित नर्स का कहना है कि वह सोमवार की शाम अस्पताल में अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद बेटे के साथ घर जा रही थी. तभी थाना प्रभारी ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. उनके द्वारा अस्पताल का कार्ड दिखाने के बावजूद भी उनका चालान काट दिया गया.

पीड़ित नर्स ने आगे बताया कि कार्ड दिखाने के बाद भी थाना प्रभारी मनोज रघुवंशी ने उनकी एक नहीं सुनी और कहा कि ऐसे फर्जी आई कार्ड बहुत लोग दिखाते हैं. इस घटना को लेकर मेडिकल स्टाफ में काफी रोष है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें-दुनिया में कौन हुआ कोरोना का पहला शिकार, जानिए मौत वाले वायरस का सच

ABOUT THE AUTHOR

...view details