कानपुरः जिले के रायपुरवा थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ की शिकायत करने के लिए पहुंची युवती से पुलिसकर्मी की अभद्रता का मामला सामने आया है. युवती का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय युवती पर ही तंज कसना शुरू कर दिया. युवती ने इस मामले को ट्विटर पर पुलिस को टैग करते हुए शेयर कर दी.
कानपुर पुलिस की कार्रवाई से नाराज युवती ने मंगलवार को थाने में समझौता लिखवाने का एक वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया है. इस वीडियो में पुलिस युवती और आरोपी से समझौता करवाती दिख रही है. बता दें कि रायपुरवा क्षेत्र की एक युवती महिलाओं से संबंधित एक पोर्टल पर ब्लॉग लिखती है. युवती का आरोप है कि मकान मालिक से उसका विवाद चल रहा है. इसी विवाद में मकान मालिक के बेटे ने युवती के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ की है.