कानपुरः कोरोना वायरस की महामारी के चलते पूरे देश भर में लॉकडाउन जारी है. वहीं कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं.
लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालो से पीटी कराती पुलिस. अब जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ज्यादा सतर्क हो गया है. इसके चलते लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक सड़कों पर घूम रहे लोगों पर पुलिस शिकंजा कर रही है. पुलिस बेवजह घूम रहे लोगों से पीटी करा रही है और हिदायत देकर छोड़ दिया.
कानपुर के गुमटी नंबर-5 इलाके में सुबह के समय से ही काफी संख्या में पब्लिक सड़क पर आ गई. ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों ने जब उनसे घर से बाहर आने का कारण पूछा तो वह सही जवाब नहीं दे सके.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: 3 पुलिसकर्मी सहित 21 और लोग कोरोना की चपेट में, संक्रमितों की संख्या 165
इसके बाद पुलिस ने उन को सबक सिखाने के लिए बीच सड़क पर पीटी करवाई और हिदायत देकर घर भेज दिया. साथ ही दोबारा उल्लंघन न करने की चेतावनी भी दी. पीटी करने के दौरान पुलिस ने सबको सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए खड़ा किया और सभी से पीटी कराई.