उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: लॉकडाउन तोड़ने वालों से पुलिस ने कराई पीटी

यूपी के कानपुर जिले में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों को पुलिस सजा दे रही है. पुलिस उल्लघंन कराने वाले लोगों से बीच सड़क पर पीटी करा रही है. कानपुर में लगभग हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रही है, लेकिन फिर भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

kanpur news
लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालो से पीटी कराती पुलिस.

By

Published : Apr 26, 2020, 2:58 PM IST

कानपुरः कोरोना वायरस की महामारी के चलते पूरे देश भर में लॉकडाउन जारी है. वहीं कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं.

लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालो से पीटी कराती पुलिस.

अब जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ज्यादा सतर्क हो गया है. इसके चलते लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक सड़कों पर घूम रहे लोगों पर पुलिस शिकंजा कर रही है. पुलिस बेवजह घूम रहे लोगों से पीटी करा रही है और हिदायत देकर छोड़ दिया.

कानपुर के गुमटी नंबर-5 इलाके में सुबह के समय से ही काफी संख्या में पब्लिक सड़क पर आ गई. ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों ने जब उनसे घर से बाहर आने का कारण पूछा तो वह सही जवाब नहीं दे सके.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: 3 पुलिसकर्मी सहित 21 और लोग कोरोना की चपेट में, संक्रमितों की संख्या 165

इसके बाद पुलिस ने उन को सबक सिखाने के लिए बीच सड़क पर पीटी करवाई और हिदायत देकर घर भेज दिया. साथ ही दोबारा उल्लंघन न करने की चेतावनी भी दी. पीटी करने के दौरान पुलिस ने सबको सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए खड़ा किया और सभी से पीटी कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details