उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग में हुई सिपाही की हत्या, प्रेमिका सहित दो लोग हुए गिरफ्तार - 36 घंटे में हत्या का खुलासा

कानपुर में तैनात सिपाही की नृशंस हत्या में उसकी प्रेमिका और भाई गिरफ्तार हो गये. सिपाही दीपक फिरोजाबाद का रहने वाला था.

etv bharat
सिपाही की हत्या

By

Published : Jun 4, 2022, 6:02 PM IST

कानपुरः यूपी के कानपुर आउटर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में तैनात सिपाही दीपक की हत्या का खुलासा पुलिस ने मात्र 36 घंटे में कर दिया. सिपाही दीपक थाने से कुछ दूरी पर किराये पर कमरा लेकर रहता था. बुद्धवार की देर रात उसके कमरे में ही उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. शव मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था.

घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीमों को लगाया गया था. घटना के बाद पुलिस ने सीडीआर और सर्विलांस के जरिए सीवान की एक लड़की से फेसबुक पर दोस्ती का खुलासा हुआ. लड़की अपने परिजनों के साथ सिपाही से मिलने कानपुर के बिल्हौर में मिलने आई थी.

जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने शिवान जिले की लड़की को गिरफ्तार करके रवाना हो गई. जिसके बाद पुलिस ने लालसा सैनी उर्फ लाली और उसके भाई अभिषेक सैनी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों लोगों से पूछताछ के बाद हत्या में शामिल और लोगों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव: आजमगढ़ में बीजेपी का 'गेम प्लान', निरहुआ पर क्यों खेला दांव?

पुलिस ने खुलासा किया है कि प्रेम में धोखा खाने के बाद पुलिस की प्रेमिका ने अपने भाई और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या को अजांम दिया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार को आस-पास रेलवे लाइन और झाड़ियों में तलाशती रही. जिसके बाद पुलिस ने खुलासा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details