उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिकरू कांड से जुड़े 4 एनकाउंटर में पुलिस को मिली क्लीन चिट - कानपुर ताजा खबर

बिकरु कांड में शामिल कुख्यात विकास दुबे समेत 4 साथियों के मुठभेड़ में पुलिस को क्लीन चिट मिल गई है. जांच में सभी एनकाउंटर सही ठहराए गए हैं. जिलाधिकारी के आदेश पर न्यायिक और मजिस्ट्रेटी जांच हुई थी.

बिकरू कांड से जुड़े 4 एनकाउंटर में पुलिस को मिली क्लीन चिट
बिकरू कांड से जुड़े 4 एनकाउंटर में पुलिस को मिली क्लीन चिट

By

Published : Jan 20, 2021, 10:57 AM IST

कानपुर: बिकरु कांड में शामिल कुख्यात विकास दुबे समेत 4 साथियों के मुठभेड़ में पुलिस को क्लीन चिट मिल गई है. जांच में सभी एनकाउंटर सही ठहराए गए हैं. जिलाधिकारी के आदेश पर न्यायिक और मजिस्ट्रेटी जांच हुई थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित न्यायिक आयोग को भी जांच भेजी गई है.

बिकरू कांड के अपराधियों का हुआ था एनकाउंटर
2 जुलाई की रात विक्रम गांव में विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर कुख्यात विकास दुबे और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार डाला था. वहीं पुलिस ने एनकाउंटर में विकास दुबे समेत छह साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. इसके बाद जिलाधिकारी कानपुर ने एनकाउंटर की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे. जिस जांच में पुलिस कर्मियों को विकास दुबे और उसके चार साथियों के एनकाउंटर के मामले में क्लीन चिट मिल गई है. न्यायिक जांच में पुलिस की मुठभेड़ को सही पाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details