कानपुर:जिले के चकेरी क्षेत्र से रविवार सुबह एक बच्चा रहस्यमयी ढंग से घर के बाहर से गायब हो गया था. परिजनों ने बच्चे की काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला. परिजनों को शक हुआ कि बच्चे का किसी ने अपहरण तो नहीं कर लिया. इसके बाद घबराए परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने अपहरण की बात सुनकर तुरंत बच्चे की तलाश के लिए एक टीम लगाई और 6 घंटे के अंदर बच्चे को चकेरी क्षेत्र से ही सकुशल बरामद कर लिया.
कानपुर: घर के बाहर से गायब हुए बच्चे को पुलिस ने 6 घंटे में किया बरामद
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को एक बच्चा घर के बाहर से खेलते समय अचानक गायब हो गया. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को तलाश लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
चकेरी थाना क्षेत्र के चंद्रनगर लाल बंगले से 13 वर्षीय प्रिंस घर के बाहर से खेलते समय अचानक गायब हो गया. जब बच्चे की कोई आवाज परिजनों को नहीं सुनाई दी, तब परिजन घबराकर घर के बाहर निकले और प्रिंस को तलाशने लगे. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उन्हें बच्चे का कोई पता नहीं चला, तो उन्होंने चकेरी पुलिस को इसकी जानकारी दी और अपहरण की आशंका जताई, लेकिन पुलिस अपहरण की बात नहीं मान रही थी.
वहीं इस बात को ध्यान में रखते हुए चकेरी पुलिस ने एक टीम गठित की और बच्चे की तलाश में लग गई. पुलिस की तत्परता इस मामले में काम आई और महज 6 घंटे में उन्होंने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया और यूपी पुलिस की सराहना की.