उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवादित पोस्टर को लेकर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू - crime news in kanpur

कानपुर में विवादित होर्डिंग्स लगाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. चमनगंज थाना क्षेत्र में स्वामी नरसिंहानन्द और वसीम रिजवी को लेकर विवादित होर्डिंग लगायी गई थी. वहीं, एक होर्डिंग में दोनों की तश्वीरें बेहद ही आपत्तिजनक तरीके से दिखायी गईं हैं. यह होर्डिंग और पोस्टर लगाए जाने के बाद दोनों समुदाय के लोगों में तनाव देखने को मिल रहा है.

विवादित पोस्टर को लेकर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
विवादित पोस्टर को लेकर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

By

Published : Apr 15, 2021, 9:19 PM IST

कानपुर :विवादित होर्डिंग्स लगाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. चमनगंज थाने में धारा 153-A और 295 में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस होर्डिंग और पोस्टर छापने वालों का पता लगा रही है.

विवादित पोस्टर को लेकर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू

रात के अंधेरे में लगाए विवादित होर्डिंग-पोस्टर

ताया कि यह होर्डिंग और पोस्टर रात के अंधेरे में लगाए गए हैं और जिस जगह लगाए गए थे, उस जगह की लाइट भी काट दी गई थी ताकि लगाने वालों को पता ना चल सके. इसी वजह से पुलिस अब होर्डिंग छापने वालों का पता लगा रही है. इसके बाद यह पता चल सकेगा कि विवादिति होर्डिंग और पोस्टर किसने लगाए

यह भी पढ़ें :कानपुर के संवेदनशील प्लस बूथों पर चल रहा शांतिपूर्ण मतदान- एडीसीपी

हिंदूवादी संगठन के लोगों ने विरोध जताया

वहीं, इस मामले में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर अपना विरोध जताया. उन्होंने AIMIM के कानपुर के पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की. हिंदूवादी संगठन ने कहा कि इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही रही.

क्षेत्र में 24 घंटे विवादित होर्डिंग और सड़क पर पोस्टर चिपके रहे. इस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की. जब बजरंग दल के लोगों ने विरोध जताया, तब पुलिस ने इन्हें हटवाया.

चमनगंज थाना क्षेत्र का मामला

वहीं, पुलिस ने ओवैसी की पार्टी के पदाधिकारियों पर सीधी एफआईआर ना दर्ज कर अज्ञात में मामला दर्ज किया है. बता दें कि चमनगंज थाना क्षेत्र में स्वामी नरसिंहानन्द और वसीम रिजवी को लेकर विवादित होर्डिंग लगायी गई. वहीं, एक होर्डिंग में दोनों की तश्वीरें बेहद आपत्तिजनक तरीके से दिखायी गईं हैं. यह होर्डिंग और पोस्टर लगाए जाने के बाद दोनों समुदाय के लोगों में तनाव देखने को मिल रहा है. इसके चलते क्षेत्र में भारी पुलिसबल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details