कानपुर:बिकरु काण्ड से सुर्खियों में आए कानपुर के थाना चौबेपुर में फिर से एक नया कारनामा देखने को मिला. एक ओर जहां थाने की चौखट पर फरियादी बैठे रहे तो वहीं पुलिस वाले थाने के शुद्धिकरण को लेकर हवन करते नजर आए. थाने में तैनात पुलिस वालों का कहना है कि कुछ भी सही नहीं चल रहा है, इस वजह से पंडित जी से पूछकर शुद्धिकरण और शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया.
कानपुर: बिकरु कांड का दंश झेलने वाले चौबेपुर थाने में किया गया शुद्धिकरण हवन - बिकरू कांड
उत्तर प्रदेश में कानपुर के चौबेपुर थाना में पुलिस ने थाने में हवन-पूजन कर थाने का शुद्धिकरण करवाया. इस दौरान फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर बैठे नजर आए और पुलिस हवन करने में मस्त रही. हालांकि एसपी ग्रामीण ने बताया कि ऐसी कोई घटना उनके संज्ञान में नहीं है, थाने के मंदिर में रूटीन पूजा होती है, वही हो रही थी.
![कानपुर: बिकरु कांड का दंश झेलने वाले चौबेपुर थाने में किया गया शुद्धिकरण हवन kanpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8639924-12-8639924-1598960102495.jpg)
देश भर में सुर्खियां बन चुके बिकरू कांड में चौबेपुर थाने की पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध मिली थी. एसओ रहे विनय तिवारी और हल्का इंचार्ज रहे केके शर्मा के संबंध आरोपी विकास दुबे से उजागर होने के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया था और उन्हें संस्पेंड कर दिया गया था. इस मामले में कई पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी व कई अपराधियों ने सरेंडर किया है. इस मामले के बाद मंगलवार को थाने में हवन कर शुद्धिकरण कराने का मामला सामने आया है.
एसपी ग्रामीण ब्रजेश कुमार ने बताया कि थाना चौबेपुर से मैंने जानकारी ली, वहां पंडित जी की रूटीन की पूजा प्रतिदिन होती है. किसी फरियादी को प्रतीक्षा नहीं कराई गई. नार्मल पूजा की गई है, कोई विशेष पूजन नहीं किया गया है.