उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: होली पर सद्भाव बनाए रखने के लिए पुलिस ने बांटे पर्चे - holi festival

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने होली त्योहार को देखते हुए लोगों के बीच पर्चे बांटे. इस पर्चे के माध्यम से पुलिस ने लोगों में शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की.

etv bharat
पुलिस ने बांटे पर्चे.

By

Published : Mar 3, 2020, 5:18 PM IST

कानपुर: होली त्योहार को लेकर जिला पुलिस अभी से सतर्क है. लोगों के बीच सद्भाव बरकरार रखने के लिए पुलिस ने पर्चे बंटवाए. इतना ही नहीं पुलिस समय-समय पर पीस कमेटी के साथ बैठक कर शांति व भाईचारा बनाने की अपील भी कर रही है.

पुलिस ने बांटे पर्चे.
डीआईजी ने मुस्लिम समुदाय के रसूल-ए-पाक और यहूदी महिला की कहानी का जिक्र करते हुए यह पर्चे छपवाए हैं, जिसमें बताया गया है कि रसूल-ए-पाक जिस रास्ते से गुजरते थे वहां एक यहूदी महिला उन पर कूड़ा डाल देती थी. रसूल-ए-पाक कूड़े को झाड़कर आगे बढ़ जाते थे. रोजाना यही सिलसिला चलता और रसूल-ए-पाक कूड़े की घटना को अनदेखा कर आगे बढ़ जाते. एक दिन कूड़ा डालने वाली महिला उन्हें नहीं दिखायी दी तो उन्होंने महिला के बारे में जानकारी की.

रसूल-ए-पाक महिला के घर पहुंचे तो महिला बीमार थी. महिला की बीमारी के बारे में पूछने के साथ ही उन्होंने दवा लाने को कहा तो महिला को अपनी गलती का अहसास हुआ. इस घटना के बाद यहूदी महिला बहुत शर्मिंदा हुई और उसने उन पर कूड़ा फेंकने के लिए माफी मांगी. इस कहानी के जरिए कहा गया कि रसूल-ए-पाक ने सहनशीलता दिखा यहूदी महिला के स्वभाव में परिवर्तन कर दिया. ऐसे में अगर कोई मुस्लिम भाइयों पर रंग डाल दे तो उन्हें नाराज नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-बरसाना में CM योगी आदित्यनाथ ने मंच पर खेली लड्डू मार होली

डीआईजी का कहना है कि पूरे शहर में चार लाख से अधिक पर्चों का वितरण किया जा रहा है. मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पर्चों के वितरण पर काफी जोर है. पुलिसकर्मी चौक चौराहों पर पर्चे बांट रहे हैं. वहीं भीड़ भरे बाजार और जुलूसों में भी पर्चे बांटे जा रहे हैं. डीआईजी का कहना है कि होली में काफी हुड़दंग होता है. लोग सामान्य व्यवहार से इतर व्यवहार करते हैं. ऐसे में अन्य समुदाय के लोगों को बुरा नहीं मानना चाहिए. लोगों को सब्र बनाए रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details