कानपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई. लॉकडाउन के कारण देश भर के शहरों में फंसे हजारों मजदूरों को कई गंभीर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रवासी मजदूरों को खाना-पानी पहुंचा रही कानपुर पुलिस - कानपुर समाचार
यूपी में कानपुर के जाजमऊ चेक पोस्ट पर पुलिस कर्मी प्रवासी मजदूरों के ट्रकों को रोककर उनको खाना वितरित कर रहे हैं.
खाना वितरित करते पुलिस कर्मी
मजदूरों की मुश्किलों को देखते हुए एसीएम और इंस्पेक्टर चकेरी प्रवासी मजदूरों की अपने क्षेत्र में लगातार मदद कर रहे हैं. चकेरी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी चकेरी क्षेत्र में गुजरने वाली गाड़ियों में बैठे हुए मजदूरों के लिए खाना-पानी की पूरी व्यवस्था कर रहे हैं.