कानपुर: जिले में पुलिस ने एक युवक की हत्या का खुलासा किया है. हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी. पुलिस ने मृतक के कपड़े, मोबाइल सहित खून से सना हुआ पत्थर भी बरामद कर लिया है. आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के लिए मृतक के सभी कपड़े उतार लिए थे. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक दक्षिण ने प्रेस वार्ता कर दी.
कानपुर: अवैध संबंध मामले में की गई थी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - murder case disclosed in kanpur
यूपी के कानपुर में पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है. हत्या के खुलासे की पुष्टि पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर ने प्रेस वार्ता कर की.
एसपी साउथ दीपक भूकर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि प्रदीप का शव नग्न अवस्था में स्वदेशी कॉटन मिल के जंगलों में मिला था. इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. बीते सोमवार दोपहर जूही इंस्पेक्टर संतोष आर्या ने मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी सोनू वर्मा को सोने लाल इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि छह साल पहले उसकी शादी रूपा से हुई थी. उसकी ढाई साल की एक बेटी है. कुछ महीने पहले रूपा ने प्रदीप के भाई सुजीत से शादी कर ली थी. आरोप है कि इस बीच उसकी पत्नी के प्रेम संबंध प्रदीप से हो गए थे. कुछ दिन पहले उसने रूपा को ससुराल में प्रदीप के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद से सोनू ने प्रदीप की हत्या की साजिश रची.
बीते शनिवार को रूपा अपने पति और देवर के साथ मायके आई थी. वहां प्रदीप पहले से मौजूद था. इसके बाद वह प्रदीप को बहला-फुसलाकर शराब पीने का लालच देकर अपने साथ स्वदेशी कॉटन लेकर चला गया. इस दौरान सोनू ने प्रदीप को जमकर शराब पिलाई. बेहोश होने पर सोनू ने पत्थर से सिर कूचकर उसकी हत्या कर दी.