उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी से हुई छह लाख की लूट का खुलासा, कर्मचारी ने रची थी साजिश - govind nagar latest news

कानपुर में व्यापारी से हुई छह लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Etv bharat
व्यापारी से हुई छह लाख की लूट का खुलासा, कर्मचारी ने रची थी साजिश

By

Published : Jun 26, 2022, 8:47 PM IST

कानपुरः बीती 22 जून को लेदर व्यापारी के साथ नौबस्ता स्थित एमबीआर ग्रैंड के पास हुई 6 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक इस लूट के पीछे कर्मचारी का हाथ था.

एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती 22 जून को व्यापारी से 6 लाख रुपए की लूट हुई थी. इस लूट की जांच के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई थी. सर्विलांस को भी खुलासे के लिए लगाया था.

सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला था कि एक संदिग्ध बाइक व्यापारी की स्कूटी का पीछा कर रही थी. जब इसकी जांच और गहराई से की गई तो कर्मचारी का हाथ निकला. पता चला कि कर्मचारी ने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों को गिफ्तार कर जेल भेज दिया है. पांच लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details