कानपुर :सजेती थाना क्षेत्र के बमहौरि गांव में बीते 30 अक्टूबर शनिवार शाम पूरे इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब घर के अंदर एक महिला का रक्तरंजिश शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला.
मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, पुलिस ने गुरुवार शाम सूत्रों की मदद से हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा बताते चले कि मृतका श्यामा देवी सजेती थाना क्षेत्र के बमहौरी गांव की रहने वाली थी. महिला के पति का स्वर्गवास हो जाने के कारण वह अपने बेटे के साथ गांव में रहती थी. मृतका का बेटा राहुल बाहर नौकरी करता है.
इसे भी पढ़ेंःसदिंग्ध हालात में बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों ने सड़क पर जाम लगाया
30 अक्टूबर यानी शनिवार शाम जब महिला घर में अकेली थी, तभी अज्ञात अपराधी घर में घुस आए और महिला के सिर पर धारदार हथियार से हमला (attack with a sharp weapon) कर दिया. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की. एडिशनल एसपी आदित्य कुमार शुक्ला (Additional SP Aditya Kumar Shukla) ने बताया कि 30 अक्टूबर को बमहौरी गांव में एक महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
वहीं, पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. बीती शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले जीतू सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने आरोपियों के पास से आलाकत्ल समेत एक जोड़ी सोने की झाल, एक जोड़ी चांदी की पायल व एक कमरबंद पेटी भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप