कानपुर:जिले में बीती पांच जुलाई को चकेरी थाना क्षेत्र में घर में घुसकर महिला शान्ति देवी और उसके नाती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस दोहरे हत्याकांड के बाद कानपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एसएसपी को घटना का खुलासा करने को कहा था. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए संदीप कुशवाहा नाम के युवक को दोहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया.
कानपुर: पुलिस ने CCTV की मदद से दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा - कानपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए संदीप कुशवाहा नाम के युवक को दोहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा.
जानें घटना के बारे में एसएसपी ने क्या कहा-
- एसएसपी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया संदीप कुशवाहा घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक मकान में मिस्त्री का काम कर रहा था.
- संदीप मृतक के घरवालों से परिचित था और वह महिला के घर में चोरी की नियत से घुसा था.
- महिला शान्ति देवी ने इसका विरोध किया, जिसके बाद संदीप ने सिलबट्टे से महिला पर ताबड़तोड़ वार करके उसकी हत्या कर दी थी.
- महिला की हत्या के बाद जब संदीप बाहर निकलने लगा उसी दौरान महिला का नाती आ गया तो संदीप ने उसकी भी हत्या कर दी.
- पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के बाद आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया गया है.