कानपुर: जनपद में बीते 15 जून को एक अधिवक्ता के घर 20 लाख से ज्यादा की चोरी हुई थी. पुलिस ने सोमवार को चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के पास से पुलिस ने चोरी का लगभग सारा सामान भी बरामद कर लिया है.
कानपुर: अधिवक्ता के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा - अधिवक्ता राजकुमार सिंह
यूपी के कानपुर में पुलिस ने अधिवक्ता के घर हुई चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी का लगभग 90 फीसदी माल बरामद कर लिया है.
बता दें कि नौबस्ता थाना क्षेत्र के उस्मानपुर इलाके में रहने वाले अधिवक्ता राजकुमार सिंह के घर बीते 15 जून को चोरी हुई थी. चोरी वाले दिन अधिवक्ता राजकुमार सिंह परिवार सहित अपनी भतीजी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए शहर से बाहर गए थे. इस दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने राजकुमार के घर से लगभग 20 लाख के सोने-चांदी के जेवर सहित करीब लाख-डेढ़ लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया था. इसके बाद पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी हुई थी.
एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर द्वारा सटीक सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौरंग मंडी के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. चोरों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो चोरों ने चोरी की घटना को कबूल कर लिया. चोरी का लगभग 90 फीसदी माल बरामद कर लिया गया है. पकड़े गए चोरों में राजू सोनकर रविदास पुरम का रहने वाला है. सरफराज बाबू पुरवा का निवासी है. दोनों लंबे समय से चोरी की घटनाओं को शहर में अंजाम दे रहे थे.